
हल्द्वानी: निकाय चुनाव: प्रत्याशियों के भाग्य की मतगणना शुरू!✍️ Ashok Gulati editor in chief
आखिर आज वह दिन आ ही गया जब जनता जनार्दन किए गए अपने प्रत्याशियों के मत की गिनती शुरू हो गई है,निकाय चुनाव की एमबी इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है। एमबी इंटर कॉलेज में हल्द्वानी नगर निगम, कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत की मतगणना होनी है। 6 राउंड में 14 – 14 टेबल पर होगी काउंटिंग, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती। मतगणना स्थल और उसके आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। देर शाम तक सभी प्रत्याशियों का रिजल्ट आनेहै। उम्मीद है






















































