



टनकपुर/ बनबसा: निकाय चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है, मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह है, अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं! राजीव गुप्ता की रिपोर्ट/विभिन्न मतदान केदो पर भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करनेके लिए लंबी लाइनों में खड़े है । उधर शांतिपूर्ण चुनाव मतदान करने के लिए डीएम एसपी मतदान पर निरीक्षण कर रहे हैं।


टनकपुर से ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट मतदाताओं को बात सनिए























































