काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी पर धर्म और जाति आधारित राजनीति का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य हरदेव सिंह हरि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह नफरत की राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच धर्मनिरपेक्ष है, जो देश को जोड़ने की बात करती है न कि भाजपा की तरह धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैला कर तोड़ने की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तब तक भाजपा को वोटों के ध्रुविकरण के लिए हिंदुत्व की याद आती है। उसे महंगाई से दबता हुआ व्यक्ति जिसमें सभी धर्म और जाति के लोग शामिल होते हैं, दिखाई नहीं देते। वहीं किसान नेता जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि किसान भाजपा राज में हुई अपनी फजीहत को कतई भी नहीं भूले हैं। इस निकाय चुनाव में क्षेत्र के किसान भी वोटर हैं। वह भारतीय जनता पार्टी को किसी भी दशा में वोट नहीं देंगे। क्योंकि भाजपा ने किसानों के साथ भारी छलावा किया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वीरजोत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा स्वयं को श्री राम की भक्ति करने वाली पार्टी बताती है, परंतु उन्हीं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से मर्यादा का कोई सबक नहीं लेती और चुनाव में सारी मर्यादाएं तोड़कर सिर्फ सत्ता के लिए जनता को धर्म और जाति के नाम पर बरगलाने का काम करती है। उक्त तीनों युवाओं ने काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की सम्मानित जनता से अनुरोध किया कि धर्म और जाति के फेर में न पड़कर आगामी 23 जनवरी को खुले मन से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के पक्ष में मतदान कर अपने क्षेत्र के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें।