[शंकर कोरंगा, चुनाव प्रभारी चंपावत]
चंपावत। जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के 18 जनवरी के एक दिवसीय दौरे को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम रोड शो के साथ साथ जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को चंपावत जिले के प्रभारी शंकर कोरंगा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि इस बार भी बीजेपी एक बड़ी जीत के साथ आगाज करेगी। कहा कि चंपावत जिले में बीते तीन वर्षों में चंपावत जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए हैं। कहा कि आने वाले दिनों में भी विकास कार्य किए जाएंगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पाण्डे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, शंकर पांडे, गोविंद सामंत, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, मणिप्रभा तिवारी, शंकर पांडे, कृष्णा जोशी, हिमेश कलखुड़िया, विजय पांडे, बहादुर फर्त्याल, कैलाश अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
[शंकर कोरंगा, चुनाव प्रभारी चंपावत live