रुद्रपुर: निर्दलीय प्रत्याशी ने महानगर मेयर का चुनाव दिलचस्प किया, राजनीतिक पार्टी के समीकरण कहीं उल्टे ना पड़ जाए!✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -


. रुद्रपुर: निर्दलीय प्रत्याशी ने महानगर मेयर का चुनाव दिलचस्प किया, राजनीतिक पार्टी के समीकरण कहीं उल्टे ना पड़ जाए!✍️ Ashok Gulati editor in chief / रुद्रपुर नगर निकाय चुनाव में मजदूरों और आम जनता द्वारा इंटरार्क कम्पनी के बर्खास्त मजदूर साथी अजय कुमार जी को मेयर पद खड़ा किया गया है। जिनका चुनाव निशान कुल्हाड़ी है।

👉आज सिडकुल के मजदूरों और क्षेत्र की जनता द्वारा अजय कुमार के समर्थन में और मजदूरों व आम जनता के बुनियादी मुद्दों को पटल पर लाने के उद्देश्य के तहत गाँधी पार्क में सभा की गईं। जुलुस के पश्चात रुद्रपुर शहर में जोरदार रैली निकाली गईं।
👉इस दौरान हुईं सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक ऒर नौकरी से बर्खास्त मजदूर अजय कुमार मेयर पद पर मजदूरों और आम जनता के चंदे से जुटाये गए धन से चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ऒर भाजपा, कांग्रेस और सपा प्रत्याशी कम्पनी मालिकों, पूँजीपतियों द्वारा चंदे के रूप में दिए अथाह धन के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं, इनकी आर्थिक रूप से ब्यक्तिगत हैसियत भी बेरोजगार अजय अजय कुमार की तुलना में कई गुणा मज़बूत है। भाजपा पर तो पूँजीपति सबसे ज्यादा मेहरबान हैं, पूरा पूँजीवादी प्रचारतंत्र और मिडिया भाजपा प्रत्याशी के साथ में खड़ा है। पूरा प्रशासन भी इनके साथ ही खड़ा है।इस रूप में देखें तो यह चुनाव बहुत ही ज्यादा आसमान ताकतों के बीच लड़ा जा रहा है। एक तरफ पूँजीवादी पार्टियां, पूँजीपति वर्ग और उसकी मिडिया व अथाह पैंसा है तो दूसरी तरफ मजदूर मेहनतकश जनता और उनके बेरोजगार मजदूर प्रत्याशी अजय कटियार हैं। इसलिए यह चुनाव पूँजी बनाम श्रम के बीच का, पूँजीपतिवर्ग बनाम मजदूर मेहनतकश जनता के बीच के संघर्ष के रूप में खुद को ब्यक्त कर रहा। एक तरफ अथाह पूँजी है तो दूसरी तरफ 90% मजदूर मेहनतकश जनता की विशाल आबादी है। यदि अजय कुमार के पक्ष में यह आम जनता ख़डी हो जाती है उनकी एकतरफा जीत तय होगी। क्षेत्र की आम जनता और मजदूर जिस तरह से स्वतः स्फूर्त ढंग से प्रचार कर रही है यदि यह प्रक्रिया तेज जो जाये तो मजदूरों और आम जनता की न्याय की इस आवाज़ को इस जनबल को रोकना धनबल के बस की बात नहीं होगी। हम आम जनता की, मजदूरों के जनबल की इस ताकत पर भरोसा करके ही आगे बढ़ रहे है।
👉वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने डॉल्फिन कम्पनी की अनशनकारी महिलाओं के साथ में छल कपट करते हुए उनका अनशन तुड़वाया और बाद में वो जिस तरह से मुकर गए इसे चुनाव में मुद्दा बनाकर पर्दाफाश किया जायेगा। धनतेरस के दिन भाजपा आरएसएस के जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह से गाँधी पार्क में डॉल्फिन की महिला मजदूरों के कपड़े फाड़कर उनका चीरहरण किया गया उसे जन जन तक पहुंचाया जायेगा। इंटरार्क, करोलिया,बड़वे,शिरडी सहित सिडकुल पंतनगर में जिस तरह से कम्पनी मालिकों को लिखित समझौतों का उल्लंघन करके मजदूरों को नौकरी से बर्खास्त करने की खुली छूट दी गईं है उसका पर्दाफाश किया जायेगा।
👉इंटरार्क सहित सिडकुल की कम्पनियों में कंपनी मालिकों द्वारा श्रम कानूनों का घोर उल्लंघन करके मजदूरों की हत्याएँ की जा रही है और मजदूरों को विकलांग बनाया जा रहा और उस पर सरकार की चुप्पी को मुद्दा बनाया जायेगा। मारे गए या विकलांग हुए ऐसे मजदूरों के आश्रितों के भरण पोषण और सुरक्षा के लिए नीति बनाने को संघर्ष किया जायेगा।
👉भगवानपुर और रुद्रपुर मार्केट में भाजपा आरएसएस के हिन्दूराष्ट्र में जिस तरह से जनता के घर, दुकान और फड़ खोखे तोड़े गए उसे मुद्दा बनाया जायेगा। तस्लीम जहाँ को न्याय दिलाने और महिला सुरक्षा को संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए जनता का आह्वान किया जायेगा।
👉भाजपा आरएसएस और बड़े पूँजीपतियों के गठजोड़ द्वारा जनता को जिस तरह से हिन्दू मुसमलमान के नाम पर बांटकर दंगे फसाद की नीति को परवान चढ़ाकर जिस तरह से मजदूरो और आम जनता केरोजी रोटी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि असल बुनियादी मुद्दों को भटकाया जा रहा है उससे जनता को सावधान किया जायेगा।जो जहाँ पर रहता है उसे वहीं पर मालिकाना हक दो कि तर्ज पर रुद्रपुर की जनता को मालिकाना हक देने को संघर्ष आगे बढ़ाने की अपील की जाएगी।

👉आज की सभा को डॉल्फिन मजदूर संगठन की अध्यक्ष सुनीता और महामंत्री सुनीता , इंटरार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष, इंट्रार्क मज़दूर संगठन किच्छा से उपाध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय दलजीत सिंह,क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के नगर अध्यक्ष शिवदेव सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान के दिनेश चंद्र, ठेका मजदूर कल्याण समिति के सुरेन्द्र सिंह, LGB वर्कर्स यूनियन के बालम सिंह, ऑटो लाइन इम्प्लांइज यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष जीवन लाल —-आदि ने सम्बोधित किया।आज की सभा का संचालन इंटरार्क मजदूर संगठन के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad