टनकपुर: [चंपावत ] के गांधी मैदान में दो दिवसीय हरेला क्लब उत्तरायणी कौतिक मैले का आयोजन किया जाएगा 14 व 15 जनवरी को आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर हरेला क्लब द्वारा तैयारी शुरू कर दी है । कार्यक्रम के तहत मेले के शुभारम्भ के अवसर पर टनकपुर शारदा घाट से गांधी मैदान तक छोलिया नृत्य और कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो नगर के मुख्य चौराहा से भ्रमण करते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी झांकियां उद्घाटन
स्टाल अवलोकन, दीपप्रज्वलन, वन्दना, स्वागत व सांस्कृतिक नृत्य, हरेला क्लब के सदस्यों का परिचय विशिष्ट अतिथियों व मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन,मेधावी छात्रों, खिलाड़ीयों, एवं टॉपर छात्रों का सम्मान व हरेला छात्रवृति वितरण सब जूनियर व जूनियर स्कूली बच्चों
की सांस्कृतिक प्रतियोगितायें एकल एवं ग्रुप स्थानीय कालाकारों द्वारा एकल एवं गुप डांस व बाहरी सांस्कृतिक टीमों ,रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, वहीं 15जनवरी को सीनियर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगितायें एकल एवं ग्रुप । स्थानीय उत्कृष्ट एकल प्रतिभागियों के नृत्य कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम लकी ड्रा के साथ मैले का समापन किया जाएगा वहीं हरेला क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी ने बताया कि स्कूलों के तीनों वर्गों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्थानीय डांस ग्रुपों व स्थानीय एकल ,प्रतिभागियों के नृत्य कार्यक्रम में क्लब द्वारा नियत तिथि व समय पर निश्चित रूप से प्रतिभाग करने के लिये 10 जनवरी तक अवश्य पंजीकरण करायें
संरक्षक धर्मेंद्र चंद डीडी धामी धीरेंद्र खर्कवाल अजय गुरुरानी, एम एन जोशी , अनिल गडकोटी, अजय देउपा एडवोकेट एल डी गहतोड़ी कैलाश गहतोड़ी कैलाश गडकोटी सुमन वर्मा हैमा जोशी सुनीता गहतोड़ी विधा जुकरिया सहित आदि लोग मौजूद थे