बागेश्वर संवाददाता आगामी ऐतिहासिक/पौराणिक “उत्तरायणी मेले” को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी व पुलिस टीम के साथ मेला क्षेत्रान्तर्गत बागनाथ मंदिर, चौक बाजार, दुग बाजार, कार्यक्रम स्थल नुमाइसखेत आदि स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया गया।
➡️पुलिस टीम के साथ प्वाइंट ड्यूटी /रुट व्यवस्था/स्नान घाट की व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा भीड-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी व विशेष ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ मेले को सुचारु रुप से चलाये जाने व मेलार्थियों/आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
➡️ मेले के दौरान वाहनो को डायवर्जन के माध्यम से भेजने व निर्धारित पार्किगं स्थानों में खड़ा करने, शहर क्षेत्र में अति आवश्यक सेवाओ के अतिरक्त सभी के नो एन्ट्री रखने को सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
➡️इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा आमजनमानस को आगामी उत्तरायणी मेले को सकुशल/शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा कोतवाली बागेश्वर में ऐतिहासिक/पौराणिक “उत्तरायणी मेले” को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस के अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उत्तरायणी मेले के दौरान पुर्व में आने वाली समस्याओ पर चर्चा करते हुए निर्धारित पार्किगं पर वाहनों को ले जाने, मेले में आने वाले बाहरी व्यापारियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मेले के दौरान बुढ़े व बच्चों , महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने, अराजक तत्वो पर सतर्क दृष्टि रखने व नशे का सेवन कर वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थानो पर हुड़दंग मचाने वालो पर कार्यवाही करने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर व पुलिस के अन्य अधिकारी मौजुद रहे|