‘वार्ड नंबर 9 तल्ली बमौरी पार्षद निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जीना जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेते हुए ‘…
हल्द्वानी: निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह जीना जी का प्रचार प्रसार जोरों से से चल रहा है , जनता जनार्दन का भी उन्हें जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है , वार्ड नंबर 9 तल्ली बमौरी पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जीना प्रचार प्रसार जोरों पर हैं। आज उन्होंने अपने कार्यालय से मुखानी रोड रोड से होते हुए गली गलियों से होते हुए शिव मंदिर पहुंचे अर्थात नवाबी रोड में स्थित शिव मंदिर में प्रार्थना करने के उपरांत फिर से अपने क्षेत्र वार्ड नंबर 9 में गली गली में जाकर जनता से मिले तथा उनसे वोट मांगने की अपील की तथा निवर्तमान मैं वर्तमान पार्षद रहते हुए हैं श्री जीना ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं अर्थात जनता उनके ….
कार्यों की प्रशंसा की तथा उनके महत्वपूर्ण कार्य जैसे की जल भराव सड़क की समस्याएं कई महत्वपूर्ण समस्याओं का अपने कार्यकाल में निराकरण तथा नवीनीकरण कराया है। उनके समर्थन में भारी संख्या में मातृशक्ति भी चल रही है।