लोहाघाट: [चंपावत] वन-वें ट्रेफिक व्यवस्था लागू करने पर व्यापारियों के विरोध के चलते पुलिस क़ो बदलना पड़ा अपना निर्णय!

खबर शेयर करें -

[सूरी पंत ब्यूरो चीफ]

लोहाघाट| नगर की यातायात व्यवस्था में पुलिस ने बड़ा बदलाव किया है| पुलिस ने टैक्सी व माल वाहक वाहनों के लिए नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है| एसएचओ अशोक कुमार ने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्टेशन के वीर कालू सिंह चौराहे से मीना बाजार की ओर कोई भी टैक्सी व माल वाहक वाहन संचालित नहीं होंगे| इन वाहनों को जीआईसी से जयंती भवन होते हुए नगर में प्रवेश करना होगा| वहीं पुलिस की इस नई ट्रैफिक व्यवस्था से नगर के व्यापारी और ट्रांसपोर्टर भड़क गए|रविवार को उन्होंने एसएचओ अशोक कुमार से व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में मुलाकात की तथा ऐसी ट्रैफिक व्यवस्था संचालित करने की मांग की जो जनता व व्यापारियों के हित में हो| व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ,रवि पुनेठा,भैरव दत्त राय, दीपक ओली ,मनोज गर्ग आदि ने कहा इस नई व्यवस्था से व्यापारियों का व्यापार चौपट होने लगा है| समय पर उनका माल नहीं उत्तर पा रहा है साथ ही जनता को भी काफी दिक्कते होने लगी हैँ| व्यापारियों ने कहा जल्द ही इस मामले में पुलिस कप्तान से मुलाकात की जाएगी| साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी दी है अगर जल्द प्रशासन ने व्यापारियों व जनता के हित में नई योजना नहीं बनाई तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे| मामले में बाजार बंद का निर्णय भी लिया जा सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इस दौरान व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी ,महासचिव विवेक ओली, रविंद्र मुरारी, पंकज जोशी, बंटी सक्सेना सहित कई व्यापारी मौजूद रहे|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad