‘उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के तत्वाधान में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया, पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया, यीशु के जन्म उत्सव पर सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने इस सभा में भाग लिया”….
खटीमा संवाददाता जीवन ज्योति ट्रस्ट के तत्वाधान में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया। यीशु के जन्म उत्सव पर सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने इस सभा में भाग लिया।
शहर के विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं में सांता के रूप में बच्चों ने नृत्य, गीत गायन, सांता बॉल मेकिंग और क्रिसमस ट्री सजाने जैसी गतिविधियों में भाग लिया। इन कार्यक्रमों में इशी गुप्ता, सोनाली कश्यप, आरुष राव, सात्विक पांडे, अंशिका जयसवाल और आरवी पाल जैसे बच्चों ने सांता बनकर उपस्थित सभी को अपनी मासूमियत और हंसी-खुशी से मंत्रमुग्ध कर दिया।
गौरतलब है कि क्रिसमस के इस खास दिन पर बच्चों ने न केवल सांता क्लॉज के लाल कपड़ों का महत्व बताया, बल्कि सांता के माध्यम से लोगों को खुशियां देने का संदेश भी दिया। सांता द्वारा बच्चों को टॉफी और उपहार वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली।
वहीं इस अवसर पर पास्टर राकेश ने यीशु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के संघर्ष से सबको अवगत कराया।उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने कई कष्ट झेले, लेकिन बुराई के सामने ये कभी नतमस्तक नहीं हुए। उन्होंने हमेशा अच्छाई के बारे में ही लोगों को सीख दी। साथ ही उन्होंने युवा-युवतियों को अपने जीवन में यीशु मसीह के जीवन से सीख लेने की अपील की है। वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए बताया कि हमारी संस्था मानव सेवा, समाज सेवा,तथा पर्यावरण पर लगातार कार्य करता हुआ आ रहा है।इस कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले सभी अतिथियों को मिष्ठान वितरण किया। इसमें बच्चे और युवक युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बड़े दिन के शुभ अवसर पर ट्रस्ट के लोग पर्व की खुशियां मनाते हुए सभी अतिथियों को भोजन भी कराया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, उपाध्यक्ष मीना देवी, शशिकला, विधनेश् की, छोटे लाल राणा,बबीता राणा, महामंत्री सपन विश्वास,आकाश कुमार, रामेश्वर राणा के साथ अन्य ट्रस्ट के कार्यकर्ता मौजूद रहे।