(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर, 21 दिसंबर। प्रोबेशन विभाग के अधीन अनमोल फाउंडेशन संस्थान द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थान को इण्डिया ग्लाईकोल लिमिटेड, काशीपुर ने सी एस आर फण्ड से एक फ्रिज, दो गीजर तथा 30 कुर्सियां भेंट की ।
उल्लेखनीय है कि उक्त संस्थान में 35 द्विव्यांग बच्चे निवास करते हुए साईन लेंग्वेज के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इण्डिया ग्लाईकोल लिमिटेड काशीपुर के अधिषाशी निदेशक आलोक सिंघल तथा एच आर हेड राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह पुनीत कार्य किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक (सहायक महाप्रबंधक) विक्रांत चौधरी, सुनीत कपिला,सचिन गुप्ता, बाल देखरेख संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनाक्षी चौहान, डी डी आर सी के नोडल अधिकारी सतीश चौहान, मेघा बिष्ट, डा.प्रशांत, मूक-बधिर दिव्यांग बच्चे एवं बाल देखरेख संस्थान के स्टाफ के लोग मौजूद थे।