ब्रेकिंग काशीपुर :साईबर ठगों ने नैनीताल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की पत्नी को 9 घंटे डिजीटल अरेस्ट कर 10 लाख ठगे!

खबर शेयर करें -

‘साईबर ठगो से सावधान’


(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर, 21 दिसंबर। नैनीताल जिले के महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर की काशीपुर में रहनेवाली पत्नी को 9 घंटे डिजीटल अरेस्ट कर साईबर ठगों ने 9.83लाख रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर के मुहल्ला टांडा उज्जैन निवासी महिला के पति बाहर गये हुए थे,18दिसंबर को महिला के मोबाइल पर काल आयी जिसे वो उठा नहीं पायी ।कुछ देर बाद जब उक्त महिला ने काल बैक की तो फोन उठाने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए महिला से कहा कि उनके मुंबई स्थित केनरा बैंक के खाते में किसी नरेश गोयल ने दो करोड़ रूपए जमा किये हैं,नरेश गोयल के खिलाफ फ्राड के 17 केस दर्ज हैं।महिला के यह कहने पर कि उनका केनरा बैंक में कोई खाता नहीं है,कालर ने महिला को धमकाते हुए उनके राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की बात कहकर उनके पति और पुत्र जो विदेश में रहता है के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
महिला ने बताया कि कालर की इस धमकी से वह बुरी तरह से डर गयी तथा डिप्रेशन में आ गई, और उसने कालर के कहे अनुसार बैंक जाकर 9 लाख 83 हजार 981रुपये ढग के बताये अनुसार उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4)के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad