”नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने पत्रकारों के हित में क्या कहा आप भी सुनिए” :>लाइव
खटीमा: पत्रकार प्रेस परिषद उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक गुलाटी का जोरदार स्वागत हुआ! ✍️ सलीम की रिपोर्ट/ पत्रकार प्रेस परिषद [इंडिया ] की उत्तराखंड प्रांत के खटीमा इकाई की बैठक मंडी समिति परिषद खटीमा के अतिथि गृह में पत्रकारों द्वारा नव नियुक्त पत्रकार प्रेस परिषद उत्तराखंड प्रदेश नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक गुलाटी का प्रथम बार खटीमा आगमन पर भव्य स्वागत किया, और उनका फूल माला और सीनरी देकर जबरदस्त सम्मान किया गया, और उनसे प्रदेश के समस्त पत्रकारों की हितो की रक्षा करने के लिए पहले की भांति आवाज बुलंद करने की अपेक्षा की गई ,बैठक का संचालन गणेश पुजारा द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधुओ का हार्दिक अभिनंदन किया, अशोक गुलाटी द्वारा घोषणा की गई भरत सिंह चुफाल को प्रदेश सचिव और अजय गुप्ता को मंडल महामंत्री नियुक्ति किया गया, इस अवसर पर सभी पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार रखें और अशोक गुलाटी प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने बताया कि पत्रकार प्रेस परिषद इकाई के सभी पत्रकारों को रु225000 का एक्सीडेंटल बीमा मिलेगा और पत्रकारों का वार्षिक शुल्क मात्र ₹100 कर दिया गया है और लघु समाचार पत्रों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी दिल्ली में पत्रकार प्रेस भवन बन रहा है, इसमें निशुल्क पत्रकार को रुकने की व्यवस्था की जाएगी, जिला स्थाई समिति की अभी तक बैठक न होने को लेकर और पत्रकारों के उत्पीड़न और अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिला जाएगा , इस अवसर पर प्रेस क्लब के नगर अध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल पत्रकार प्रेस परिषद के मंडल महामंत्री भरत सिंह चुफाल मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता नगर अध्यक्ष अशोक सरकार महामंत्री गुड्डू खान माया शंकर टोनी वर्मा विजय दीपक यादव आमिर अंसारी सलीम ईश्वर सिंह विजय कुमार …….
अमित कुमार हेमंत कुमार अनुज शर्मा मुस्तकीम अंसारी सुंदर बहादुर वेद प्रकाश और टनकपुर से नवीन भट्ट राजीव गुप्ता न्यूरिया यूपी से मोहम्मद अनस नदीम हुसैन आदि सभी पत्रकार प्रेस परिषद के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।