सांसद अजय भट्ट ब्रह्मलीन स्वामी पायलट बाबा की उत्तराधिकारी जापान की रहने वाली योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा] को वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी का परिचय करते हुए, बताया कि 1995 में जोग माता ने पहली तीन दिवसीय भूमिगत समाधि गठिया [नैनीताल] पायलट बाबा आश्रम में ली थी, जिसकी कवरेज दैनिक समाचार पत्र मैं गुलाटी ने की थी…. …
रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अजय भट्ट के सुपुत्र दिग्विजय एवं नव दंपति आयुष्मति मानवी की शादी पर आशीर्वाद देने साधु संतों सहित भारी संख्या मे गरमाणीय नागरिक पहुंचे!✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव / रुद्रपुर के अर्क होटल में ब्रह्मलीन स्वामी पायलट बाबा की उत्तराधिकारी जापान की रहने वाली योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा) सहित
पायलट बाबा की दो अन्य शिष्याओं साध्वी चेतनानंद गिरि और साध्वी श्रद्धा गिरि भी नव दंपति को आशीर्वाद देने पहुंची , नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश के मंत्री धन सिंह रावत, विधायक गण, समाजसेवी , पत्रकार, ब्यूरोक्रेट्स , समाजसेवी ,कुमाऊं के दूर दराज से आए भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। …..
(22 साल पूर्वकी फोटो ऊपर]
[सांसद अजय भट्ट विश्वविख्यात योग माता को गुलाटी का परिचय देते हुए, 1995 में योग माता द्वारा पायलट बाबा आश्रम गठिया में तीन दिवसीय भूमिगत समाधि ली थी, इस कार्यक्रम की उत्तराखंड में मात्र वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी ने दैनिक जागरण जागरण कवरेज की थी , उसे समय श्री भट्ट अल्मोड़ा जिला भाजपा जिला मंत्री थे। जोग माता सुनकर काफी प्रसन्न हुई]. [ 💥वीडियो में परिचय देते हुए हु
सांसद अजय भट्ट के घनिष्ठ मंत्री पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया नवनियुक्त उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी अपने पत्रकार सहयोगी नरेंद्र राठौर, अमन सिंह, मनीष बावा, दीपक शर्मा, ……
गुरविंदर सिंह, महेंद्रसिंह सहित सांसद अजय भट्ट, श्रीमती पुष्पा भट्ट तथा नव दंपतिको शुभकामनाएं व बधाई दी, मजेदार बात यह थी कि आज से लगभग 22 साल पूर्व संसद के सुपुत्र दिग्विजय के साथ श्रीमती भट्ट के साथ एक ताड़ीखेत रानीखेत में पूजा के दौरान की एकफोटो भी दी।