‘कई महीनो से चुनाव की तैयारी कर रहे नेताजी के सपने ‘चकनाचूर’ हो गए कई महीनो से लग रहे होर्डिंग अब ‘सफेद हाथी’ ही दिख रहे हैं ”….
Comments
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने निकाय आरक्षण आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें नगर निगम हल्द्वानी की सीट आरक्षित जबकि रुद्रपुर समेत कई निगमों को अनारक्षित रखा गया है, इसके साथ ही लालकुआं सीट को पिछड़ी जाति महिला तथा रामनगर को अनारक्षित किया गया है जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना ने जनपद के सात निकायों के वार्डवार आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही सभी नगर निकायों में आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। सात दिन बाद आपत्तियों की सुनवाई होगी। आपत्तियों की सुनवाई के बाद वार्डवार अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी की ओर से शनिवार को हल्द्वानी नगर निगम, नैनीताल नगर पालिका, भवाली नगर पालिका, रामनगर नगर पालिका, भीमताल नगर पालिका, लालकुआं नगर पंचायत और कालाढूंगी नगर पालिका की वार्ड वार आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की गई। जिसमे07दिन बाद आपत्तियों पर सुनवाई होगी,
सुनवाई के बाद वार्ड वार आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
हल्द्वानी के कुल 60 वार्डों में आरक्षण की स्थिति
33 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से महिलाओं के लिए 20 सीटें
अनुसूचित जाति का आरक्षण-छह सीटें
अनुसूचित जनजाति का आरक्षण- जीरो
हल्द्वानी के कुल 60 वार्डों में आरक्षण की स्थिति
33 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से महिलाओं के लिए 20 सीटें
अनुसूचित जाति का आरक्षण-छह सीटें
अनुसूचित जनजाति का आरक्षण- जीरो
पिछड़ी जाति का|
बरहाल नेताजी कई महीनो से तैयारी कर रहे थे, परंतु लिस्ट जारी होने से मायूसी छा गई है, अब देखना यह होगा कि कब चुनाव में कौन से नए चेहरे सामने आते हैं, पार्टी का टिकट लेने के लिए अपने अपने आका के यहां भाग दौड़ शुरू हो गई है।