‘भीमताल विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे अधिकारियों की बैठक लेते हुए‘…..
भीमताल: विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2022 के पश्चात की गयी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की,अधिकारियों को समय पर घोषणाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों के विकास हेतु की गई घोषणाओं की मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर एक भी घोषणा लम्बित न रहे इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की मुख्यमंत्री घोषणा जनपद स्तर पर लंबित पड़ी हैं वह इस माह के अंत तक उनके प्रस्ताव तैयार करते हुए शासन को प्रेषित करें साथ ही शासन स्तर पर लंबित घोषणा की शीघ्र स्वीकृति हेतु अनुस्मारक पत्र प्रेषित करते हुए स्वीकृति हेतु स्वयं पहल करें।
बैठक में अवगत कराया गया कि माननीय मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद स्तर पर मा. मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत वर्ष 2022 से अतिथि तक लगभग 226 घोषणाएं की गई हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार चर्चा की व अति शीघ्रता से उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को जनपद स्तर से लंबित घोषणाओं में अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से घोषणाओं में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली तथा गहनता से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जिन विभागों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है वह अतिशीघ्र जानकारी देते हुए उन्हें अपडेट करें तथा जिन कार्यों के अभी तक टेण्डर नहीं हो पाए हैं शीघ्र टेंडर की भी कार्यवाही की जाय। मुख्य विकास अधिकारी श्री पाण्डे ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा० मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ लेते हुए उन्हें पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता से कार्यान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यदायी संस्था के निर्माण व उसमें किसी तरह के भूमि हस्थानांतरण के सम्बन्ध में विभागीय स्तर से जो भी समन्वय किया जाना हो उन सभी प्रक्रियाओं को अविलंब पूर्ण करें तथा इस संबंध में यदि शासन स्तर से कोई स्वीकृति करवानी हो तो इसमें तत्काल कार्यवाही करें।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि 5 करोड़ से अधिक धनराशि की योजनाओं के प्रस्ताव गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से शासन को भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,एपीडी चन्दा फर्त्याल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।