हल्द्वानी: नई दिल्ली मैं आयोजित विद्यार्थियों राष्ट्रीय खेलों में डीएवी हल्द्वानी के 11 खिलाड़ियों को विभिन्न स्पर्धाओं में पदक मिले, डीएवी संस्थानों के राष्ट्रीय खेल दो दिवसीय नई दिल्ली के खेल गांव, छत्रसाल स्टेडियम और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हुई । स्मरणीय है कि प्रतियोगिताओं में 22 राज्यों के 19 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलों का उद्घाटन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया गया जहां पद्मश्री पूनम सूरी जी और श्री अशोक ध्यानचंद उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओं में डीएवी हल्द्वानी के 11 खिलाड़ियों को विभिन्न स्पर्धाओं में पदक मिले। कक्षा 12 के आयुष्मान रावत को वुशु में गोल्ड, युवराज खाती और महिमा कराटे में सिल्वर तथा फुटबॉल टीम को सिल्वर मेडल मिला। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।