”SOG/ANTF पुलिस टीम ने 10 लाख रुपए की 5.072 किलोग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए कपकोट निवासी तस्कर को किया गिरफ्तार ”….
बागेश्वर: Ashok Gulati editor in chief/ मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत SOG प्रभारी श्री सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में SOG/ANTF पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाईबगड़ नई पुल से तिमलाबगड कर्मी रोड पर मदन सिंह S/O नैन सिंह, निवासी बोरबलड़ा थाना कपकोट जिला बागेश्वर, उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 5.072 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कपकोट में मु0 FIR N0-36/2024 अन्तर्गत धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
मुकदमा उपरोक्त में अवैध चरस बरामद करने वाली एसओजी टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा टीम की प्रशंसा करते हुए ₹ 2500 (ढाई हजार रूपये) नगर पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
अभियुक्त से बरामदा अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹ 10,00000 (लाख रुपऐ) है। नशा/नशा तस्करों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अभियुक्त का विवरण—
नाम- मदन सिंह S/O नैन सिंह उम्र 38 वर्ष, निवासी बोरबलड़ा, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
01- निरीक्षक श्री सलाउद्दीन खान । (प्रभारी SOG)
02– हे0का0 राजभानु।
03- आरक्षी इमरान खान।
04- आरक्षी रमेश सिंह। (ANTF)।
05- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार।