breaking Dehradun: सचिवालय परिसर  स्थित डाटा सेंटर मे नियर डिजास्टर रिकवरी साइट (Near DR) का शुभारंभ!✍️ Ashok Gulati editor in chief exclusive

खबर शेयर करें -

Dehradun:आज सचिव (आईटी एवं शहरी विकास) श्री नितीश झा ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत  विगत दिनों हुए साइबर हमले के उपरांत  राज्य सरकार की महत्वपूर्ण वेब ऐप्लिकेशन एवं डेटा  कि सुरक्षा के दृष्टिगत नियर  डिजास्टर रिकवरी (Near DR) साइट का  सचिवालय स्थित डाटा सेंटर मे  शुभारंभ किया, इस अवसर पर ITDA निदेशक श्रीमती नितिका खंडेलवाल और राज्य सूचना अधिकारी श्री आशेष अग्रवाल उपस्थित थे ।

नितीश झा ने बताया कि  इस पहल का उद्देश्य डेटा सेंटर की क्रिटिकल एप्लीकेशन और सेवाओं को किसी भी तकनीकी समस्या या आपदा के दौरान बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से संचालित रखना सुनिश्चित करना है। सचिव महोदय ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे आईटी क्षेत्र में नवाचार का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि यह व्यवस्था भविष्य में किसी भी आपदा या तकनीकी समस्या के दौरान महत्वपूर्ण एप्लिकेशन सेवाओं को कम से कम समय में रिकवर कर पुनर्स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।निदेशक आई0टी0डी0ए0 श्रीमती नितिका  खण्डेलवाल ने बताया कि नियर डिजास्टर रिकवरी (Near DR) साइट मे  डेटा सेंटर की महत्त्वपूर्ण एप्लिकेशन्स का 6 महीने तक का बैकअप उपलब्ध रहेगा। आईटीडीए ने इस सेटअप को सचिवालय स्थित SWAN POP में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बिना किसी अतिरिक्त लागत के तैयार किया है, जबकि बाजार मे इस प्रकार कि साइट डेवलपमेंट के कार्य कि लागत अनुमानित 20 करोड़ रुपये आती है।  

निदेशक आई0टी0डी0ए0 के निर्देशानुसार यह कार्य NIC निदेशक श्री अरुण शर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा पूरा किया गया, जिसमें मनवीर जोशी (एजीएम, आईटी और ई-गवर्नेंस, डीएससीएल), राम (प्रोजेक्ट मैनेजर, स्टेट डेटा सेंटर), नितीश सैनी (डेटाबेस विशेषज्ञ), विकास (नेटवर्क विशेषज्ञ), और गिरीश (बैकअप विशेषज्ञ) शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad