(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
जसपुर,/काशीपुर | अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर एस बी आई जसपुर के सौजन्य से आयोजित शिविर में काशीपुर के 106 दिव्यांगों को अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक डा.शैलेन्द्र मोहन सिंघल एवं एस बी आई के प्रबंधक द्वारा 188 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
यहां डी डी आर सी उधमसिंह नगर के नोडल अधिकारी सतीश चौहान, अशोक खन्ना, विनोद सेमवाल, तुहिना सैन,नीरज यादव,चन्द्रशेखर जोशी, प्रतीक शर्मा, चंदन श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, अंकुर आदि के अतिरिक्त दिव्यांगजन उपस्थित थे।
इधर काशीपुर में …
उत्तराखंड मूक-बधिर विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष एम ए राहुल ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 24 दिव्यांगों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया। यहां मुस्तकीम सलमानी, साहिब सकलैनी, राशिद फारुखी, बाबू खान, शालू अंसारी, तौसीफ, राजीव सहित दिव्यांगजन उपस्थित थे।