हल्द्वानी रामपुर रोड पर स्थित हरिपुर मोतिया क्षेत्र बेलबाबा भाखड़ा रेंज तराई केंद्रीय वन विभाग के मोहन चंद के के घर की बाहर झाड़ियां में गुलदार [फीमेल] के दो बच्चे दिखाई दिए, उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया, …
वन विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचे, वन विभाग का कहना है कि अपने बच्चों को लेने के लिए गुलदार फीमेल आवश्यक शाम तक आएगी, बच्चे एक से दो महीने के हैं , देखने वालों की भीड़ लगी।