‘यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार’…
ऋषिकेश संवाददाता|ऋषिकेश में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। नटराज चौक के पास भीषण दुर्घटना में यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने नटराज चौक के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट के सामने खड़ी पांच गाडि़यों को टक्कर मार दी। इस भिड़ंत के दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोग भी चपेट में आ गए।घटनास्थल पर अफरा-तरफी मच गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में घायल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि पंवार के साथ ही एम्स लाए गए लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। इधर दूसरी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि -“पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और उत्तराखंड के हितैषी क्रांतिदर्शी त्रिवेन्द्र सिंह पंवार जी की एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में जान चली गई। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो धन्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों और समर्थकों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें।” ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों की पुलिस की लचर ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति नाराजगी देखी गई। शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रैकों को दुर्घटना का कारण भी माना जो बेतरतीब ढंग से कभी भी सड़क पर निकल जाते हैं|बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के नटराज चौक के पास एक शादी समारोह हो रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां पहुंची हुईं थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए वहां खड़ी गाड़ियों और लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसे में दो लोगों की मौत
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम हटाने का प्रयास शुरू कर दिया. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.
त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन से उत्तराखंड क्रांति दल और उनके समर्थकों में शोक पसर गया है. वे प्रदेश के एक लोकप्रिय और सशक्त नेता थे, जो उत्तराखंड के विकास और क्षेत्रीय मुद्दों के लिए हमेशा मुखर रहते थे. पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने की अपील की है और दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.