केदारनाथ उपचुनाव के लिए ईवीएम के दो राउंड पूरे हो चुके हैं और दोनों ही राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही है।
बीजेपी 1888,कांग्रेस 1366 ,त्रिभुवन 832|जबकि पहले राउंड में बीजेपी -1398
कांग्रेस- 915 मत प्राप्त हुए थे| केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में मतगणा की जा रही है, 90,875 है केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है. जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं।