‘यह तो होना ही था, बस मौके का इंतजार था ,’दो महाबलियों’ ने एक दूसरे पर गंभीरआरोप लगाए, आप भी दोनों नेताओं को सुनिए, लाइव :-…
किच्छा: [उधम सिंह नगर] चीनी मिल के पेराई सत्र शुभारंभ कार्यक्रम कांग्रेस- बीजेपी के बीच अखाड़ा का केंद्र बना, ‘तू डाल डाल’ मैं ‘पात – पात’ !✍️ Ashok Gulati editor in chief/। विवरण के मुताबिक किच्छा शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला अधिकारी उदय राज सिंह सहित तमाम लोगों ने उपस्थित होना था, किंतु अपरिहार्य कारणों से इनका कार्यक्रम निरस्त हो गया था। चीनी मिल में पेराई सत्र के शुभारम्भ करने के लिये भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और विधायक तिलक राज बेहड़ को संयुक्त रूप से फीता काट कर करना था, जैसे ही इन्होने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी बीच भाजपा समर्थको ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी है।किच्छा चीनी मिल में पेराई सत्र के शुभारम्भ के दौरान पूर्व विधायक शुक्ला के समर्थको की नारेबाजी से खफा हुए विधायक बेहड़ ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि पूर्व भाजपा विधायक द्वारा उनका अपमान करने और माहौल खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर भी मूकदर्शक बने रहने के भी गंभीर आरोप लगाए। [वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहां कि चीनी मिल के पेराई सत्र शुभारंभ पर बाधा डालकर विधायक तिलक राज बेहड़ ने किसानों का अपमान किया है उन्हें माफी नहीं चाहिए,उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से किच्छा चीनी मिल का आधुनिकीकरण कर इसे आत्मनिर्भर बनाया गया है। साथ ही, पेराई सत्र से पहले ही गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया, जिससे किसानों में प्रसन्नता है।तिलक राज बेहड़ ने अनावश्यक विवाद खड़ा कर माहौल खराब करने की कोशिश की। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री और गन्ना मंत्री के समर्थन में लगाए गए नारों को मुद्दा बनाकर विधायक बेहड़ ने जानबूझकर इस महत्वपूर्ण अवसर पर बाधा डाली, जो किसानों का अपमान है,तिलक राज बेहड़ द्वारा अपने प्रेस वार्ता में दी गई धमकियों पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मैं उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं उनके द्वारा हमेशा से ही मुझे गालियां दी गई और धमकियां दी गई किसानों के परिवारों के बच्चे जो हमारे साथ आज पेराई सत्र में आए थे उनको गाली देकर उन्होंने किसान परिवारों का अपमान किया है ।
पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकारों के दौरान किच्छा चीनी मिल को गर्त में धकेल दिया गया था। किसानों का भुगतान करने के लिए चीनी मिलों को लोन देकर ब्याज का अतिरिक्त भार डाला गया, जिससे चीनी मिल घाटे में चली गई। भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस स्थिति को सुधारते हुए प्रदेश सरकार ने लोन के बजाय अनुदान देकर चीनी मिल को घाटे से उबारा और आत्मनिर्भर बनाया।
श्री शुक्ला ने कहा, “आज जब किच्छा चीनी मिल समय पर पेराई सत्र शुरू कर रही है और किसानों को पहले ही भुगतान मिल चुका है, तो कांग्रेस के नेताओं के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। ऐसे में अनर्गल बयानबाजी कर वे केवल किसानों का अपमान कर रहे हैं।”
उन्होंने चीनी मिल के आधुनिकीकरण, समय पर पेराई सत्र शुरू करने और गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।
“भाजपा सरकार ने किसानों के हित में जो ठोस कदम उठाए हैं, वे भविष्य में भी उनकी समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।” बरहाल दो बाहुबली नेताओं का एक दूसरे पर गंभीर आरोप जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।