काशीपुर, 10 नवम्बर। शनिवार को रामनगर रोड स्थित होटल में क्रांटेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में राजकीय ठेकेदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर ….

बिन्दुओं पर चर्चा की तथा समस्याओं के हल ना होने पर 25 नवम्बर से आंदोलन करने की धमकी दी।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि लैंसडाउन से विधायक दिलीप सिंह रावत ने कहा कि सम्मेलन में उठाई गई राज्य के ठेकेदारों की मांगे जायज और न्याय संगत हैं, जिनके सम्बंध में वो स्वयं अपनी सरकार से बात करेंगे।
सम्मेलन में क्रांटेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंन्द्र चौधरी, महासचिव मुकेश गोयल, सरंक्षक रतन मनी भट्ट,सहित प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेशभर से प्रतिभाग करने आय क्रांटेक्टर एवं उनके प्रतिनि






















































