✔️वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालकों/परिचालकों व यात्रियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया जागरुक *वाहन चालकों/ परिचालकों को वाहनों पर ओवरलोडिंग ना ले जाने की दी गयी हिदायत।*
बागेश्वर: चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/ /उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा वाहन चालक, परिचालक द्वारा ओवरलोडिंग करने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आज अंकित कंडारी, सी0ओ0 बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बस चालकों एवं परिचालकों को हिदायत की गई कि बसों में क्षमता से अधिक सवारी ना लेकर जायें और समय-समय पर बसों का सही प्रकार से रखरखाव करें।
साथ ही यात्रियों को जागरूक किया गया कि यदि बस चालक एवं परिचालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं तो तुरंत इमरजेंसी नम्बर जैसे डायल 112 पर काल कर शिकायत करें, जिससे दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।