[ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट]
काशीपुर, 7 नवम्बर। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अभी सर्वे किए जाने की शुरुआत से ही नागरिकों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है।
बीते दिन आवास विकास वार्ड 17 के लोगों ने बाजपुर रोड स्थित विद्युत विभाग के दफ्तर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किये जाने वाले सर्वे के विरोध में प्रदर्शन कर बिजली विभाग के एस डी ओ महक मिश्रा का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया। घेराव करने आये लोगों का कहना था कि प्रीपेड मीटर
आम लोगों के लिए किसी भी कीमत पर सुविधाजनक नहीं है ।आम नागरिक जो दो जून की रोटी के लिए दिन प्रतिदिन मेहनत कर अपनी जीवन चलाते हैं,वो मीटर का प्रीपेड रिचार्ज कैसे करायेंगे। उनका कहना था कि यदि प्रीपेड स्मार्ट मीटर की सर्वे अथवा मीटर लगाने के विरोध में उन्हें आन्दोलन भी करना पड़े तो वे इससे भी पीछे नहीं हटेंगे ।
विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान सभासद पुष्कर बिष्ट, ओमप्रकाश चौहान, योगेश विश्नोई, दीपक सिंधवानी, महीपाल सिंह, सुशीला गोस्वामी,मुकेश कुमार, अनिल कुमार, हुकुम सिंह आदि उपस्थित थे।