[ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट]
काशीपुर, 3 नवंबर। काशीपुर में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरु हो गई है। प्रथम चरण में 105 सब स्टेशनों पर फीडर मीटर लगाये जायेंगे, इसके साथ ही तीन लाख मीटरों का डाटा एप अपलोड होगा।
कुमांऊ मण्डल में उर्जा निगम की ओर से सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है । डीविजनल इंजीनियर सतीश शर्मा, जूनियर इंजीनियर आदित्य और सुभाष शर्मा सहित 6सदस्यों की टीम की निगरानी में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।सर्वे टीम उपभोक्ताओं का विवरण एप पर अपलोड करेगी। सर्वे के बाद दूसरे चरण में अडानी कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जायेगा।
मेट्रो सिटी की तर्ज पर उपभोक्ताओं को पहिले मीटर को रिचार्ज करना होगा, रिचार्ज के अनुसार वह बिजली का उपभोग कर सकेंगे। प्रथम चरण में 1.78 लाख मीटरों का सर्वे किया जा रहा है, सर्वे के बाद मीटर लगाने की प्रक्रिया आरंभ होगी।