” समागम कार्यक्रम में प्रदेश के 21 महाविद्यालय से 315 से अधिक रोवर और रेंजर प्रतिभाग़ कर रहे हैं”….
लोहाघाट: [चंपावत] स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रंगारंग नृत्य रेंजरों एवं अमर शहीदों पर नाटक रोवरों द्वारा तृतीय दिवस में 7 प्रतियोगिताऐं का आयोजन हुआ| …..
भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड के 14वें प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम के तृतीय दिन कैडेट्स के मध्य 7 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें व्यायाम कंप्टीशन, ध्वज शिष्टाचार कंप्टीशन, गांठ बंधन कंप्टीशन, तम्बू निर्माण प्रतियोगिता,पुल मचान प्रतियोगिता, कैंप फायर प्रतियोगिता, व नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में आयोजित हो रहे इस समागम कार्यक्रम में प्रदेश के 21 महाविद्यालय से 315 से अधिक रोवर और रेंजर प्रतिभाग़ कर रहे हैं। प्रतियोगिताएं प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य आयोजित हो रही हैं। प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता के संरक्षण व कुशल लीडर के दिशा निर्देश में कैडेट उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। महाविद्यालय …….
लोहाघाट के रोवर लीडर डॉ दिनेश राम व रेंजर लीडर डॉ अनीता टम्टा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में डा श्याम दत्त चौबे, बी एस बिष्ट, दया किशन जोशी जी विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं। साथ ही महाविद्यालय के डा अपराजिता, डा बी पी ओली, डा लता कैड़ा, डा प्रकाश लखेड़ा , डा कमलेश शक्टा, डा सुमन पांडे, डा रवि सनवाल, डा रूचिर जोशी, डा एस पी सिंह, डॉ मनोज , रमेश चन्द्र भट्ट, मुकेश भट्ट , चन्द्रा जोशी,डा नीरज कांडपाल, डा किशोर चंद्र जोशी, डा भूप सिंह धामी, डा वंदना चंद सहित अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं।