‘ कार्यक्रम व्हाटसन इंस्टिट्यूट और वेस्टर्न यूनियन के फेलोशिप के अंतर्गत चल रहा है’…
चंपावत.: [सूरी पंत ब्यूरो चीफ]
आज कार्यक्रम में चम्पावत जिले के 45 युवाओं ने कैरियर संबंधित जानकारी ली। युवाओं ने दिनभर चर्चा में शामिल रहकर अपने ढेर सारे सवालों को पूछा और विभिन्न गतिविधियां की।
जीवन जीने के तरीके, कैरियर को कैसे तलाशें और खुद की योग्यताएं कैसे विकसित करें इस तरह के सवालों के बारे में चम्पावत के युवाओं ने खुल कर अपनी बातों को सामने रखा।…..
नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमलेश अटवाल और है जालो संस्था की बोम्बिल ने मिलकर युवाओं की ढेर सारी समस्याओं को समाधान की दिशा में बढ़ने में मदद की। युवाओं ने राजनीतिक – सामाजिक और आर्थिक रूप से हो रही समस्याओं को समझा और उसके निवारण की दिशा में जाने की ओर कदम बढ़ाया।…
रंग कारवां संस्था की फाउंडर वंदना ने बताया कि हमारे चम्पावत क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं को लगातार आपस में बातचीत करते रहना चाहिए और समस्याओं के मिलकर समाधान ढूंढने चाहिए ताकि हमारा पहाड़ी क्षेत्र चम्पावत भी आगे बढ़े और समृद्ध बने।
कार्यक्रम में चम्पावत …..
जिले की 45 युवाओं के साथ-साथ वंदना, निर्मला, लता, किरन, तरुण, ज्योति, आदित्य, उमा, नीरज, अंकित, किरन, नेहा, प्रियांशु, राहुल, सचिन, मनीषा, मोनू, भावना आदि शामिल रहे।