✔️ SP द्वारा खेलों को अपने जीवन में बढ़ावा देने तथा नशे से दूर रहने का दिया गया संदेश
बागेश्वर सवाददाता दो दिन तक ग्वालदम स्थित SSB फायरिंग रैंज में पुलिस की वार्षिक फायरिंग कराई गई,
फायरिंग के पश्चात SP के निर्देशन/नेतृत्व में पुलिस टीम व एस0एस0बी0 टीम के बीच SSB ग्राउंड ग्वालदम में मैत्रीपूर्ण सद्वावना वालीबॉल मैच खेला गया।
सद्भावना मैच में जिला पुलिस की टीम द्वारा 3-1 से एस0एस0बी0 की टीम पर विजय प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी गयी एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही कहा कि खेल हम सबके लिए अत्यन्त आवश्यक एवं लाभदायक है, इससे टीम भावना और जीतने की प्रेरणा मिलती है। खेल हम सभी के व्यस्त जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह हमें तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। नियमित खेल खेलने से हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ्य रह सकते हैं।….
इस मौके पर CO बागेश्वर अंकित कंडारी, प्रतिसार निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी एवं SSB के अधिकारी मौजूद रहे l