चंपावत: सूरी पंत ब्यूरो चीफ/ लोहाघाट ब्लाक के सीमांत खालगड़ा में महोत्सव कमेटी अध्यक्ष सरिता अधिकारी के दिशा निर्देश में चल रहे तीन दिवसीय सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव मे विगत रात्रि सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, बीआईटीएम निदेशक आनंद सिंह अधिकारी व कुंवर प्रथोली ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा दूरस्थ क्षेत्र में कम संसाधनो के बावजूद सुंदर आयोजन के लिए कमेटी की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया अध्यक्ष सरीता अधिकारी ने
अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।…
वहीं झुलाघाट से आई देवभूमि जन जागरण समिति झुलाघाट के कलाकारों ने दल नायक सुरेश धामी के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी दर्शक सांवरी सांवरी तेरा खुटका झांवरी, पहाड़ों ठंडो पानी, सुनी कती मीठी बानी, मैं तेरो मखन तू मेरी डबल रोटी गीतों में झूमने को मजबूर हुए देर रात तक हजारों की संख्या में दर्शकों ने रंगारंग कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने दीप महोत्सव के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बात रख मंच निर्माण का आश्वासन दिया।
वही महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसओ पंचेश्वर हेमंत सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस बल मुस्तैद रहा वही महोत्सव कमेटी अध्यक्ष सरिता अधिकारी ने बताया तीन दिनी महोत्सव में बच्चों की कई सांस्कृतिक शैक्षिक व खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया आज 23 अक्टूबर शाम को स्टार नाइट में भावना कांडपाल, कैलाश कुमार, बेबी प्रियंका अपना जलवा बिखेरेंगे उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता से महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को
सफल बनाने की अपील की है
कार्यक्रम मे अतिथि गण व्यापारी प्रदीप शर्मा , जिला मंत्री युवा मोर्चा विकास गिरी , नगर मंत्री भाजपा आनंद अधिकारी, महेश जोशी आदि रहे
महोत्सव का संचालन दीपक जोशी, और संजय पांडे का रहा महोत्सव में मोहित पांडेय, हयात सिंह बोरा, प्रकाश अधिकारी, नरेंद्र अधिकारी, मदन अधिकारी, दिवान अधिकारी, आदि लोग मौजूद रहे।