चम्पावत 22 अक्टूबर|संवाददाता
ग्रामीण क्षेत्रों/बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं स्वच्छता एवं कूड़े को कूड़ेदानों से उठान व निस्तारण करने हेतु कूड़ा वाहन संख्या UKO3CA2053 एवं UK03CA1943 का साप्ताहिक रूट चार्ट निर्धारित किया गया।*
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि *सोमवार* के दिन UK03CA2053 वाहन चंपावत के बरदाखान, काकड़, बाराकोट बाज़ार, गल्लागाँव, गलचौड़ा, पॉलिटेक्निक रोड तथा UK03CA1943 वाहन जी0आई0सी लोहाघाट, जयन्ति भवन, चॉदमारी। *मंगलवार* को वाहन चंपावत से श्यामलाताल, जौल, वृजनगर , सिन्याड़ी, चल्थी, बेलखेत , अमोड़ी, स्वाला , धौन , बनलेख। चंपावत से चौकी, जवाहर नवोदय स्कूल, मुडियानी , फुलारगॉव, ढकना, नर्सिंग कालेज। *बुधवार* चम्पावत से देवीधूरा, पाटी, पोखरी , धूनाघाट, खेतीखान, सलनापुल और चंपावत से कोली ढेक , कर्णकरायत, बिशुंग ,शंखपाल , चौमेल। *गुरुवार* को वाहन चंपावत से बराकोट बाजार , बापरू, मरोड़ाखान, पाटन और चंपावत से मानेश्वर, खूना , जी0आई0सी लोहाघाट, जयन्ति भवन, चॉदमारी। *शुक्रवार* को चम्पावत से श्यामलाताल, जौल, वृजनगर, सिन्याड़ी , चल्थी , बेलखेत , अमोड़ी , स्वाला , धौन , बेलखेत और चम्पावत से चौकी ,जवाहर नवोदय स्कूल मुडियानी, फुलार गॉव , ढकना , नर्सिंग कालेज। *शनिवार* को कूड़ा वाहन चम्पावत से पुल्ला बाजार, खालगड़ , दिगाली चौड़ , किमतोली ,गंगनौला , चौकड़ी। साथ ही चम्पावत से मानेश्वर , खूना, जी0आई0सी लोहाघाट , जयन्ति भवन, चॉदमारी को इन वाहनो द्वारा प्रतिदिन कूड़ा उठाने का कार्य किया जायेगा।