‘माफिया में खौफ’ 💥💥 जन-जन में लोकप्रिय हो रहे, तेज तर्रार अनुभवी युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा..!
Rudrapur: SSP U.S ने रच दिया नया इतिहास, 50 राउंड फायरिंग करने वालों बदमाशों पर इतना ‘भारी ईनाम’ रखा विश्वास नही हुआ?✍️ Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव/जब से कप्तान मणिकांत मिश्रा ने कार्यभार संभाला है , जनपद में माफिया की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, युद्ध स्तरीय अभियान यान चल रहा है, माफिया मैं जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। दर्जनों माफिया को जेल के सलाखोंके पीछे कर दिया है। ताजा मामला उधम सिंह नगर जनपद दिनेशपुर का है ,12 अक्टूबर दशहरे के दिन जनपद क्षेत्र के जाफरपुर में आपसी रंजिश को लेकर बदमाशों के दो गुटों में हुई दर्जनों राउंड फायरिंग के मामले में आठ लोग घायल हो गए थे , अपराधी अभी भी फरार चल रहे अपराधी मनमोहन सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी नेतानगर,जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अर्जुनपुर और साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मिलक खानम पर आज जिला पुलिस ने ₹5 का इनाम घोषित कर आचार्यचकित कर दिया है, पुलिस ने गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाले फरार काबल सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी मिलक खानम,बलजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी पहाड़गंज,हरेंद्र सिंह विर्क पुत्र हरजीत सिंह निवासी गदरपुर,हरमन चड्ढा पुत्र बलदेव सिंह निवासी डिबडिबा,गोपी बडेच पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गदरपुर,मनमोहन सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी नेता नगर,जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अर्जुनपुर और साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मिलक खानम के खिलाफ आज कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी हासिल कर लिया है।…फिलहाल एसओजी और पुलिस की कई टीमें इन सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई राज्यों में दबीश दे रही हैं, ध्यान देने की बात यह है कि गोलीबारी की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने देखा की मौके पर गोलियों के दर्जनों खोखे पड़े हुए हैं,छानबीन के बाद पुलिस ने मौके से 32 गोलियों के खोखे भी बरामद किए थे और घटनास्थल से पुलिस ने एक थार जीप के साथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एक कार भी बरामद की थी…मौके पर थार गाड़ी पर 8 गोलियों सहित 30 से अधिक और एक दीवार पर 80 से अधिक गोलियों के छर्रे के निशान भी पड़े हुए थे…हम आपको बता दे कि इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले नामजद 21 अपराधियों में से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि गोली लगने से घायल 3 अपराधियों का फिलहाल अलग-अलग अस्पतालों में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है…गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी इतने शातिर हैं कि वारदात के अगले दिन ही पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए एक धार्मिक स्थल पर अपराधियों के दोनों गुटों के सरगनाओं ने समझौता भी कर लिया था और समझौता करने के बाद दोनों गुट के लोग खुद पर दर्ज FIR को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए थे पर चूंकि जिले के SSP मणिकांत मिश्रा खुद इस पूरे मामले को मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इसलिए पुलिस ने गोली कांड की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए फॉरेंसिक से लेकर इतने एविडेंस कलेक्ट कर लिए थे कि अपराधियों को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। बरहाल मजेदार बात यह है कि कप्तान ने इन अपराधियों पर₹5 का इनाम घोषित कर तहलका मचा दिया है, पहले तो मीडिया ने सोचा कि पुलिस प्रेस नोट में भूल से ₹5 इनाम घोषित लिख दिया है, जब संपर्क किया गया तो ₹5 की पुष्टि हुई, अखबार के संवाददाता भी हैरान रह गए, पहली बार ऐसा हुआ है जब कप्तान ने इन माफियाकोको इनकी औकात दिखाने के लिए यह इनाम रखा है, इस इनाम की घोषित राशि जनपद में चर्चा का विषय बनी हई है। बरहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है, चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है, पुलिस ने दावा शीघ्र अपराधी पकड़े जाएंगे। पुलिसकर्मी कई राज्यों में दबिश दे रही है।