बागेश्वर: जनपद पुलिस का नशे के विरुद्व चैकिंग अभियान जारी, ऑटो में ले जा रही चार पेटी अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार #

खबर शेयर करें -

आप सभी लोगो से अपील है, कि यदि इस तरह की कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें.”..

  बागेश्वर:   चंद्रशेखर घोडके (IPS)  पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद में अवैध शराब/अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को सघन चैकिंग अभियान चलाकर दोषियों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

उक्त क्रम में सी0ओ0 बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन वाहन चैकिंग एवं अवैध मादक पदार्थों/अवैध शराब तस्करी की चैकिंग के दौरान अभियुक्त तनुज गढ़िया उर्फ तारा पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम लिली, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र-19 वर्ष को कपकोट बागेश्वर सड़क मार्ग पर गडेरा को जाने वाले रोड के पास से ऑल्टो कार नम्बर UK 02 B 4849 में कुल 04 पेटी (48 बोतल) जिसमें 02 पेटी (24 बोतल) मेक्डबल न.1 व्हिस्की तथा 02 पेटी ( 24 बोतल ) बियर अवैध रुप से वहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सुनिश्चित किया है कि इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध शराब के व्यापार को समाप्त करना है, बल्कि समाज में जागरूकता पैदा करना और लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

आप सभी लोगो से अपील है कि यदि इस तरह की कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से मिटाया जा सके। समाज की सुरक्षा और कल्याण हमारी प्राथमिकता है, और इस दिशा में कोई भी प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा। पुलिस टीम उ0 नि0 मंजू पंवार, हे0 का0पूरन राम.,का0अमजद खान.,का0 देवेंद्र नायक|

      

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad