breaking दिनेशपुर: [उधम सिंह नगर] ‘पुलिसिया उत्पीड़न’: पिता -पुत्री से मारपीट, पुलिस के खिलाफ उबाल!

खबर शेयर करें -

‘पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने आईटीआई मैदान पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया’….


दिनेशपुर: [उधम सिंह नगर] ‘पुलिसिया उत्पीड़न’: पिता -पुत्री से मारपीट पुलिस के खिलाफ उबाल! [ब्यूरो] ] ।क्षेत्र में दुर्गा पूजा का माहौल के बीच पुलिस ने एक साथ लगभग 100 बाइकों का चालान कर दिया। वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक और उसकी नाबालिग बेटी के साथ पुलिस ने कथित रूप से मारपीट की। जिससे पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मामले को लेकर पुलिस के साथ लोगों की तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। लोगों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। विवरण के मुताबिक शनिवार रात पुलिस मुख्य चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अमृतनगर बंगाली मोड़ निवासी हरीश वर्मा अपनी पत्नी शिवानी वर्मा, बेटी सरिता वर्मा व पुत्र ललित वर्मा के साथ दुर्गा पूजा देखने आ रहे थे। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और बाइक सीज करने की धमकी दी। हरीश ने विरोध किया तो पुलिस कर्मी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि इस दौरान पीड़ित की नाबालिग बेटी को भी सिविल ड्रेस में एक कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस हरीश के बच्चों को चौराहे पर छोड़कर उसे थाने ले गई। पुलिस की कार्रवाई से भड़के लोग पीड़ित के बच्चों को लेकर दुर्गा पूजा मंच पर पहुंच गये जहां उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सांसद अजय भट्ट को पूरी जानकारी दी। बाद में तमाम लोग पीड़ित छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गये। इस दौरान थाने में जमकर हंगामा हुआ। देर रात तक पीड़ित को न छोड़ने पर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस कप्तान से वार्ता की उसके बाद कप्तान के निर्देश पर पीड़ित को छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान धक्का मुक्की में दिनेशपुर थाने के एक उप निरीक्षक लोकेश कुमार चोटिल भी हुए। वहीं रविवार को पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने आईटीआई मैदान पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में सुभाष व्यापारी नारायण हालदार रोहित मंडल, सुब्रत तरफदार, किशोर हालदार, शुभम मलिक, विकास सरकार,प्रसन्नजीत शाह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad