”मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत. उन्होंने क्या कहा आप भी सुनिए”:> live
किच्छा उधम सिंह नगर. Ashok Gulati editor in chief live/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय किच्छा भ्रमण के दौरान खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं सीपीडब्लूडी के इंजीनियरों से जानकारियां ली। मुख्यमंत्री के किच्छा हैलीपैड पहुुंचने पर विधायक, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि एम्स किच्छा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मानकों के अनुसार 100 एकड़ भूमि में 351 करोड़ की लागत से 280 बैड का प्री-फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जा रहा है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईसीयू, ओपीडी, आई पी डी, नर्सिंग हॉस्टल, आवासीय भवन आदि बनायें जाएंगे। कार्यदायी संस्था के प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि एम्स का चाहरदीवारी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, साथ ही निर्माण कार्य भी त्वरिक गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया ने एम्स में सड़क किनारों में पौधारोपण कराने के साथ ही उचित ड्रेनैज व्यवस्था भी रखी गयी है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि एम्स का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, वर्ष 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने एम्स के निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे श्रमिकों से भी वार्ता की व उनकी समस्या भी जानी। सभी ने संतोष प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा मंे एम्स बन जाने पर हमारे यहा कि मरीजो को उपचार हेतु बाहर नही जाना पड़ेगा सभी सुविधाएं एक छत के नीचे एक ही चिकित्सालय में मिलेगी। उन्होने कहा हमारे लिए बहुत बड़ी सौगात है। इसके लिए उन्होने मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मा0 मुख्यमंत्री ने एम्स परिसर में पौधारोपण भी किया गया।…..