”हल्द्वानी परिवहन निगम वोल्वो के चालक जसबीर सिंह की लापरवाही के चलते दर्जनों यात्री ‘मौत के मुंह’ में जाते-जाते बचें, हल्द्वानी- रुद्रपुर मार्ग पर स्थित ‘पंचायत घर चौराहे’ के निकट रामलीला चल रही थी, बोलेरो बस ने ट्रक को मारी टक्कर, जिससे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई, मार्ग जाम हो गया, जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त हो, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि मौके पर टीपी नगर चौकी के इंचार्ज दीपक बिष्ट नहीं पहुंचते बड़ी घटना घट सकती थी…
हल्द्वानी: [अभी-अभी] रामपुर रोड पर स्थित पंचायत घर के निकट परिवहन निगम वोल्वो ने ट्रक में जोरदार टक्कर, यात्रीगण बाल बाल बचे, मची अफरा-तफरी, तत्काल मौके पर टीपी नगर के युवा तेजतर्रार चौकी इंचार्ज पहुंचे!✍️ Ashok Gulati editor in chief जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बस नंबर Uk06PA1397 हल्द्वानी से दिल्ली तीव्र गति से जा रही थी जैसे ही रामपुर रोड स्थित पंचायत के निकट रात्रि 10:00 बजे के लगभग पहुंची आगे चल रहे ट्रक ने चौराहे की निकट हो रही रामलीला भीड़ के कारण ट्रक को धीमा किया, बोलेरो बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं चौराहे के निकट हो रही रामलीला की भीड़ इकट्ठी हो गई, इधर दूसरी ओर टीपी नगर के युवा तेजतर्रार चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट पुलिस फोर्स के साथ ग्रस्त कर रहे थे, जैसे ही उनको सूचना मिली कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गए,और स्थिति को नियंत्रण में किया। चौकी इंचार्ज स्वयं मोर्चा संभाल कर यातायात को सुचारू किया गया, ताकि रास्ते में फंसे अन्य वाहनों को गुजरने में कोई समस्या न हो,फिलहाल बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिससे एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई, बस चालक जसबीर की लापरवाही के चलते 2000 का चालान किया गया। और हयात दी गई भविष्य में अगर इसी लापरवाही हुई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी बस में यात्रियों को भेजा गया। प्राइवेट बस परिवहन निगम में अनुबंध है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विगत दिनों फोर लाइन बनने के कारण पंचायत घर चौराहा काफी बड़ा हो गया है, जिससे आए दिन यह ….
चौराहा दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है, स्पीड ब्रेकर ना लगने का कारण बड़े वाहन तीव्र गति से चलते हैं, स्थानीय जनता ने कई बार स्पीड ब्रेकर (डिवाइडर) लगाने की मांग कर रहे है, परंतु अधिकारी बड़ी घटना को इंतजार बैठे हैं ? इधर दूसरी ओर इस संदर्भ मैं देवभूमि माया टीवी चैनल ने टीपी नगर इंचार्ज दीपक बिष्ट से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बस चालक की लापरवाही के कारण 2000 का चालान किया गया है, सभी यात्री सुरक्षित है, दूसरी बस से यात्रियों को दिल्ली भेज दिया गया है।स्थिति को सामान्य कर लिया गया है। यातायात को सुचारू तत्काल कर दिया गया है। बरहाल आज चालककी लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना होते-होते बची।