‘वन विभाग के अतिथि विश्राम गृह में पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया’…
पिथौरागढ़। Pithoragarh: कुमाऊं आयुक्त चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर यहां पहुंचे, दारमा घाटी में विकास कार्यों का जायजा लेंगे!✍️ Ashok Gulati editor in chief /उत्तराखंड के लोकप्रिय कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मंगलवार को चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर यहां पहुंचे। वन विभाग के अतिथि विश्राम गृह में पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आयुक्त रावत दारमा घाटी में निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन, बागवानी, पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्यों के साथ ही वाइब्रेंट विलेज का निरीक्षण करेंगे।उन्होंने कहा कि दारमा घाटी भविष्य में पर्यटन एवं अन्य गतिविधियों के लिए बेहतरीन साबित होगी। उन्होंने कहा कि होम स्टे, ट्रेकिंग के लिए दारमा घाटी बहुत उपयोगी है। कहा कि क्षेत्र में हो रही सभी विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा और स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आयुक्त को जिले में हो रहे विकास कार्य एवं पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी। एसएसपी रेखा यादव, सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, डीएफओ आशुतोष सिंह ने आयुक्त का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद कुमाऊं आयुक्त धारचूला के लिए रवाना हो गए।