breaking Rudrapur: 💥’गजब की कार्यशैली’ युवा तेजतर्रार कप्तान मणिकांत मिश्रा की, अल्प समय के कार्यकाल में वन माफियाओं, नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे किया, माफियाओं में हड़कंप मचा, ✔️जनता में एसएसपी की हो रही है प्रशंसा ! (पुलिस को मिली दो बड़ी सफलता]✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

‘रुद्रपुर :106.74 ग्राम स्मैक के साथ 02 शातिर नशा तस्करों को किया, गिरफ्तार, पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, जसपुर मैं 270 कनस्तर लीसा के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार,6 लाख रुपए आकी गयी है, बरामद लीसे की कीमत….

Rudrapur: 💥’गजब की कार्यशैली’ युवा तेजतर्रार कप्तान मणिकांत मिश्रा की, अल्प समय के कार्यकाल में वन माफियाओं, नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे किया, माफियाओं में हड़कंप मचा, ✔️जनता में एसएसपी की हो रही है प्रशंसा !✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief/

रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत 06.74 ग्राम स्मैक के साथ 02 शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशानुसार, ASP/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण व एएनटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आज दिन में ब्लॉक रोड कोतवाली रुद्रपुर में चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया तो उक्त मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति अकरम पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष व उसके पीछे बैठे व्यक्ति मो0 उमर पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र- 45 वर्ष की तलाशी में उपरोक्त व्यक्तियों के पास से 106.74 ग्राम स्मैक, 02 अदद मोबाइल फोन व 13000/- रू0 बरामद हुए. अभियुक्तो के कब्जे से भारी मात्रा में smack की बरामदगी होने पर अभियुक्तो को धारा 8/21/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए समय 18.25 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्तो से बरामदगी के आधार पर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO- 505/2024 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया. अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । बरामदा smack की कीमत लगभग 10,00,000/- (दस लाख रूपये) है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरण
1-अकरम पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष
2- मो0 उमर पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र- 45 वर्ष/पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी
2.उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी
3.हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय
4.कांस्टेबल गणेश दत्त
5.कांस्टेबल दिनेश चंद्र
6.कांस्टेबल संतोष रावतl


✔️तस्करी में प्रयुक्त वाहन कैंटरबरामद
👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के सम्बंध में दिए गए आदेश निर्देश के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्रीय अधिकारी काशीपुर के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में चौकी सूतमिल के पास संदिग्ध वाहनों व वन संपदा के संबंध में उप निरी0 कृष्ण चन्द्र आर्या तथा उप निरी0 सौरभ भारती द्वारा मय पुलिस टीम के चेकिंग की जा रही थी तो समय 11:45 बजे वाहन संख्या UK 14 CA1661 को चेक करने पर उपरोक्त केटर वाहन में 270 टीन लिसा ….

✔️तस्करी में प्रयुक्त वाहन कैंटरबरामद
👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के सम्बंध में दिए गए आदेश निर्देश के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्रीय अधिकारी काशीपुर के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में चौकी सूतमिल के पास संदिग्ध वाहनों व वन संपदा के संबंध में उप निरी0 कृष्ण चन्द्र आर्या तथा उप निरी0 सौरभ भारती द्वारा मय पुलिस टीम के चेकिंग की जा रही थी तो समय 11:45 बजे वाहन संख्या UK 14 CA1661 को चेक करने पर उपरोक्त केटर वाहन में 270 टीन लिसा …. अवैध बरामद करते हुए अभियुक्त गणों को मौके पर गिरफ्तार कर केंटर को कब्जे पुलिस लिया गया। जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में
FIR NO 488/24 धारा 26/41/ 42/ 52 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने लाया गया है।…

गिरफ्तार अभियुक्त गण
1.किशोर पांडे S/O देवी दत्त पांडे निवासी ग्राम चिन्तपुर थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल
2.हरजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी देवल चोड थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल/ 👉पुलिस टीम SI कृष्ण चंद्र आर्य, SI सौरभ भारती, का0 हेम गिरी,का0 कुलदीप सिंह, का0 बबलू गोस्वामी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad