‘प्रथम दिन नटी सूत्रधार संवाद, नारद मोह, रावण कुंभकरण विभीषण द्वारा तप, ब्रह्मा जी द्वारा वरदान आदि लीलाओं का मंचन किया गया,…
काशीपुर, 3 अक्टूबर। पर्वतीय शैली पर आधारित रामलीला का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, प्रसिद्ध समाजसेवी डा.यशपाल रावत तथा वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।
सैनिक कालोनी में आयोजित इस रामलीला के मंचन का प्रारम्भ श्रीगणेश वंदना से हुआ। पहिले दिन नटी सूत्रधार संवाद, नारद मोह, रावण कुंभकरण विभीषण द्वारा तप, ब्रह्मा जी द्वारा वरदान आदि लीलाओं का मंचन किया गया
शुभारंभ के अवसर पर, पर्वतीय महासभा के पूर्व अध्यक्ष, ज्ञानेन्द्र जोशी ,जीवन तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ डा.गिरीश तिवारी, पूर्व पार्षद पुष्कर बिष्ट, कांग्रेसनेत्री इंदुमान, पंकज पंत, प्रदीप जोशी, मोहन बिष्ट ,मनोज पंत, आर सी पाण्डेय, वी डी कण्डवाल, योगेश जोशी तथा दर्शक उपस्थित थे ।