big breaking tanakpur: (Champawat) ‘शरारती तत्व’ द्वारा भगवान शिव’ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर जबरदस्त गुस्सा, बाजार पूर्ण बंद, सैकड़ो लोग सड़क पर उतरे, जगह-जगह प्रदर्शन, आरोपी को ‘फांसी’ दिए जाने की मांग, ✔️एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार!✍️ Ashok Gulati editor in chief/Vinod Joshi bero chief girod zero se :- live

खबर शेयर करें -

‘बजरंग दल. समाजसेवी. मातृशक्ति. युवा वर्ग. व्यापारी. बुजुर्गों ने भी अभूतपूर्व प्रदर्शन में शिकरत की, एसपी ने क्या कहा आप भी सुनिए’…..

टनकपुर: [चंपावत]’हाजी मुकीम खान’ शरारती तत्व द्वारा भगवान शिव’ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर जबरदस्त गुस्सा, बाजार पूर्ण बंद, सैकड़ो लोग सड़क पर उतरे, जगह-जगह प्रदर्शन आरोपी फांसी दिए जाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार!✍️ Ashok Gulati editor in chief/Vinod Joshi bero chief girod zero se :- live/जनपद चम्पावत

टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोशल मीडिया मे हिन्दु धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 30 सितंबर को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत वादी सौरभ कलखुडिया पुत्र स्व0 बसन्त बल्लभ कलखिडया, निवासी वार्ड न0-08, टनकपुर द्वारा सूचना दी गयी की हाजी मुकीम खान पुत्र मुन्ने खान, निवासी –वार्ड नं0 5 टनकपुर द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालकर शान्ति भंग एवं दंगा करवाने का प्रयास किया गया, जिससे टनकपुर क्षेत्र में असन्तोष का माहौल व्याप्त है।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना टनकपुर में मु0एफआईआर नं0-110/2024 अन्तर्गत धारा-196/299 बीएनएस तथा 67(1)(2) आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना जारी की गयी।

पुलिस टीम द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त हाजी मुकीम उपरोक्त को टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

उक्त घटना में धारा 67(1)(2) आईटी एक्ट की बढोतरी की गयी है।


पुलिस नाम अपील की है कि जनपद चम्पावत पुलिस सभी सर्वसम्मानित से अपील करती है कि जनपद पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अतः उक्त प्रकरण में सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक/सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली खबरों पर ध्यान न दे और न ही किसी प्रकार की पोस्ट शेयर करें ।

घटनाक्रम के मुताबिकसोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बनबसा में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में टनकपुर तहसील में ज्ञापन देकर फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

टनकपुर में सौरभ कलखुडिय़ा के नेतृत्व में लोगों ने नगर में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला। कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धर्म विशेष के लोगों की ओर से पूर्व में भी इस तरह की फोटो वायरल की जा चुकी है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि फोटो फेसबुक आईडी पर पोस्ट की गई। यह कृत्य करने वाला अन्य धर्म विशेष से ताल्लुक रखता है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि आपत्तिजनक फोटो डालने वाले नई बस्ती वार्ड नंबर पांच निवासी मुकीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । इससे पूर्व आज ….

टनकपुर [चंपावत] से लाइव exclusive [Ashok Gulati editor in chief/Vinod Joshi bero chief/Surya pant buro chief ki report

मुख्य पीलीभीत चुंगी चौराहा पर’बजरंग दल. समाजसेवी. मातृशक्ति. युवा वर्ग. व्यापारी. बुजुर्गों ने भी अभूतपूर्व प्रदर्शन में शिकरत की, विशाल जुलूस मुख्य बाजार से होते मुख्य चौराहे पहुंचा जहां सांकेतिक जाम लगाया गया, दुकान भी बंद कराई गई, आज बंद इतना जबरदस्त था कि लोग चाय पानी तक को तरस गए, तत्पश्चात जुलूस तहसील प्रांगण पहुंचा जहां एसडीएम को ज्ञापन दिया किया और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माग की गई। इधर एसपी ने देवभूमि माया न्यूज़ चैनल को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है। क्षेत्रमें पूर्ण शांति है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad