‘कप्तान साहब मुझे माफ कर दो’….! [आगे से तोबा]
काशीपुर/जसपुर 25 सितम्बर । मिशन अपराधमुक्त उत्तराखंड के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के र्निदेशों के क्रम में मंगलवार की देर रात जसपुर पुलिस सघन चैकिंग कर रही थी, तभी दो संदिग्ध आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें जब रोकने का इशारा किया,तभी वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए गूलरगोजी के खेतों में घुस गए। जबाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान दिलशाद के रूप में की गयी है ।दिलशाद शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व में जसपुर के सुनार संजीव वर्मा से हुई लूटपाट की घटना का मुख्य अभियुक्त है। इससे पूर्व ये कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है घायल बदमाश दिलशाद को पहिले राजकीय चिकित्सालय लाया गया बाद में सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिया गया। जिले के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने रात्रि में ही राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर घायल बदमाश से पूछताछ की ।इस मुठभेड में एक पुलिसकर्मी भी घायल बताया जा रहा है। घायल बदमाश के फरार साथी की तलाश की जा रही है ।