ब्रेकिंग टनकपुर:[ चंपावत] ‘सीएम साहब’ आपके विधानसभा क्षेत्र में एक महीने से ‘हाथियों का आतंक,’ वन विभाग के अधिकारी ‘कुंभकर्णी नींद’ सोए हैं’, बड़ी घटना के इंतजार में !✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :>लाइव

खबर शेयर करें -

‘🥺 मुख्य सड़क से गांव तक हाथियों के आतंक से पूरा गांव रात भर बजता है ढोल” …

टनकपुर:[ चंपावत] ‘सीएम साहब’ आपके विधानसभा क्षेत्र में एक महीने से ‘हाथियों का आतंक’ वन विभाग के अधिकारी ‘कुंभकरण नींद’ सोए हैं बड़ी घटना के इंतजार में !✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :>लाइव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छिनी गोठ में हाथियों ने मचाया आतंक वन विभाग गहरी नींद में सो रहा है कॉल करने के बाद तमाम मटली कर रहे हैं वन विभाग कवि कबाड़ तो फोन भी नहीं रिसीव कर रहे हैं विगत 1 महीने से हाथी लगातार इस क्षेत्र में आतंक मचा रहा है लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है । शाम होते ही सुबह तक गांव में आतंक मचा रहा हाथी लोगों के खेतों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है , गांव वाले। पूरी रात ढोल पीट कर सारी रात गुजारते हैं, हाथी का आतंक इस कदर है कि एक दो बीघा जमीन तो किसी की चार-चार-पांच बीघा जमीन हाथी नष्ट कर रहा है फोन करने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पा रही है यह बहुत ही निंदा की बात है की क्षेत्र में हाथी घुसा हुआ है कहीं ना कहीं वन विभाग की इसमें लापरवाही देखने को मिल रही है इस गांव में कभी ऐसा ना हो कि हाथी से किसी को नुकसान ना हो पर वन विभाग सोया हुआ है कई बार मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय वन विभाग को और जिले में भी ज्ञापन दिया है पर ….

हाथियों का आतंक लाइव

अभी तक किसी ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है। अधिकारी बड़ी घटना के इंतजार में हाथ पैर हाथ धरे बैठे हुए हैं। इस संदर्भ में dfo को भी अवगत करवाया गया, परंतु उन्होंने कई कार्यवाही नहीं की। लगता है अधिकारियों को मुख्यमंत्री का डर नहीं है। युवा पत्रकार एवं समाजसेवी नवीन भट्ट का कहना है कि गमीण पूरी रात राम नाम जपते हुए गुजर रहे हैं, और ढोल पीट कर हाथियों को भागने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही निकम्मापन के कारण ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad