big breaking: Rudrapur: विवादित आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल द्वारा युवा सिख के साथ मारपीट का मामला तुल पकड़ा: निलंबित, एवं मुकदमा कायम करने को लेकर आज अनिश्चितकालीन आंदोलन, पत्रकार व उसके पुत्र, वृद्धा, सहित महिला मारपीट का मामला हमेशा सुर्खियों में रहा, ‘गुंडागर्दी’ की ‘दास्तान’ प्रस्तुत कर रहे हैं!✔️ [👁️कैमरा झूठ नहीं बोलना] ✍️ Ashok Gulati editor in chief devbhoomi maya news portal channel एक्सक्लूसिव लाइव

खबर शेयर करें -

‘वर्दीवाला’ गुंडा? हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका डाली गई है, अब तक कौन राजनीतिक ‘आका’ इसके कारनामों को संरक्षक देता रहा…

वर्दी वाला गुंडे की दास्तान ?
खटीमा मैं सीओ के आश्वासन के बादभी
पत्रकारों में चलाया था खटीमा चौकी इंचार्ज पिलखोवाल के खिलाफ आंदोलन

संदीप पिलखवाल खटीमा में शहर चौकी के दौरान इसकी तानाशाही के चलते पूरा शहर परेशान था, पत्रकार व पुत्र की पिटाई के कारण लाइन हाजिर किया गया, इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाली गई है.। इधर दूसरी और रुद्रपुर। सिख युवक से चेकिंग के दौरान बदसलूकी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल को लाईन हाजिर कर दिया है। देर शाम चेकिंग के दौरान आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल का एक युवक का कॉलर पकड़े वीडियो वायरल हुआ था। इससे लोगों में आक्रोश है। मामले को लेकर आज विधायक शिव अरोरा ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से बात कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरोगा के खिलाफ लगे आरोपों को देखते हुए एसएसपी ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया है। ध्यान देने की बात इससे पूर्व खटीमा चौकी इंचार्ज के दौरान इस विवादित दरोगा ने आतंक मचा रखा था। पत्रकार व पुत्र की पिटाई भी इसमें कर दी थी। इसके विरोध में पत्रकारों ने आंदोलन भी चलाया था। और एक याचिका हाईकोर्ट में भी दाखिल की थी। पूर्व कप्तान ने आखिर इसको लाइन हाजिर कर दिया था। कुछ समय पश्चात आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर चौकी प्रभारी बनाया था। जब से प्रभारी बना था। कुछ समय तक शांत रहा फिर वही हरकतें शुरू कर दी जिसके लिए वह हमेशा विवादित रहा। है। इस बार नव नियुक्त कप्तान ने तत्काल प्रभाव से इसको लाइन हाजिर कर दिया। बताया जाता है कि राजनीतिक आका का संरक्षण होने के कारण आए दिन वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी करता है। परंतु इस बार मामला उल्टा पड़ गया बुधवार को रुद्रपुर: देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान सिख युवक के साथ हाथापाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ इसके बाद आज …

जिले के तेजतर्रा एसएससी मणिकांत मिश्रा द्वारा जांच के बाद आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। आज रुद्रपुर के विभिन्न संगठनों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। संगठनों को कहना है कि जब तक संदीप पिलख्वाल को निलंबित कर मुकदमा कायम नहीं हो जाता तब तक आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा। अब देखना यह होगा कि कप्तान साहब क्या कार्यवाही करते हैं। बरहाल इस दरोगा की गुंडागर्दी पूरे कुमाऊं मैं चर्चित है, लोग इसे वर्दी वाला गुंडा कहते हैं?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad