बागेश्वर: पुलिस अलर्ट मोड पर;जनपद स्तर पर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी!

खबर शेयर करें -

संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों, मनचलों, नशे में वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान

 Bageshwar: संवाददाता चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर* सम्बन्धितों के विरुद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना/चौकी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए आपराधिक तत्वो, संदिग्ध वाहनों, नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों/यातायात के नियमों का पालन ना करने एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान के दौरान एम0 वी0एक्ट, पुलिस एक्ट, सत्यापन ना कराने पर कुल 81 चालान किये, सत्यापन चैक करने के दौरान
अपने मकान में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 02 मकान मालिकों के विरुद्व 10-10 हजार रूपये का कोर्ट चालान जारी किया गया। किरायेदारों व काम करने वालो को रखने पर जल्द से जल्द सत्यापन कराने हेतु जागरूक करते हुए 04 लोगों का सत्यापन किया गया।

यह कार्यवाही पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष चैकिंग अभियान के तहत की गई, जिसमें सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए अपने नजदीकी थाना/ चौकी से सम्पर्क करें या डायल 112 पर सूचना देने के बारे में बताया गया।

 
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad