”40 लोगों ने रक्तदान किया, सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई कई, लोगों ने अपने नेत्रों का प्रशिक्षण कराया, कई लोगों ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाया…
रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाया गया!✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief / उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 49 में जन्मदिन के अवसर पर श्री नीलकंठ धाम चैरिटेबल शैलजा ट्रस्ट गंगापुर रोड रुद्रपुर में भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने एक मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 40 लोगों ने रक्तदान किया और सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई कई लोगों ने अपने नेत्रों का प्रशिक्षण कराया कई लोगों ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाया। क्षेत्र की जनता ने इस कैंप का भरपूर लाभ उठाया।
भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि किस प्रकार से उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी ने नकल विरोधी कानून कॉमन सिविल कोड महिलाओं को नौकरी में 30% आरक्षण उत्तराखंड आंदोलनकारी को 10% आरक्षण और उत्तराखंड में इन्वेस्टर सबमिट के माध्यम से जिस प्रकार से इतना बड़ा उद्योग लाने का प्रयास किया है वह बधाई के पात्र है और जैसे वह धाकड़ काम कर रहे हैं इसलिए उनकी छवि भी धाकड़ धामी वाली बनी है।
प्रदेश विकास शर्मा ने कहा कि महादेव से विनती करते हैं कि उन्हें दीर्घायु रखें स्वस्थ रखें ऐसे ही उत्तराखंड की सेवा करते रहे।
इस दौरान महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन करके उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना भी की गई।
कार्यक्रम में विधायक शिव अरोड़ा उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री उत्तम दत्ता जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल चौहान जी रश्मि रस्तोगी सुरेश कोली तरुण दत्ता राकेश सिंह के के दास स्वाति तिवारी शालिनी बोरा मुकेश वशिष्ठ धर्म सिंह कोली सुनील ठुकराल जतिन साहनी काशी ममता जीना ममता त्रिपाठी रेनू जुनेजा रेणु देवी मुकेश वशिष्ठ संजीव शर्मा नितिन कौशिक राहुल भारद्वाज हार्वेस मनोचा सचिन खुराना संदीप मनोचा ललित नारायण नरेंद्र राठौड़ विवेक दीप सिंह संदीप तिवारी मुकेश शर्मा अर्जित राठी देव मेनन शर्मा महेंद्र पोपली अनुज शर्मा ……
अनुज पाठक समीर गोद सचिन शर्मा मनीष मित्तल रवि अग्रवाल फरजाना श्वेता मिश्रा शाम शर्मा हरिओम शर्मा सुनील शर्मा धीरू त्रिपाठी प्रमोद शर्मा बिट्टू शर्मा भुवन गुप्ता बबलू सागर दिलजोत बाजवा हिमांशु शुक्ला मानस जयसवाल उपेंद्र चौधरी मनोज मदन प्रीत ग्रोवर आदि मौजूद थे।