मटियानी! विगत 13 सितंबर को समय 20.30 बजे जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि बी ओ पी कुश्मतघाट के कार्यक्षेत्र में नेकला गाँव, ग्राम सभा मटियानी के पास बादल फटा है जिसमे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है और कई आदमी मकान मकान मे घुसे मलवा मे फसे है और राहत बचाओ हेतु SSB के मदद की जरुरत है । इसके तहत पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चंपावत “ए” समवाय पंचेश्वर बी ओ पी कुश्मतघाट से आज सीमा चौकी कुश्मतघाट से रेस्क्यू पार्टी कुल 03 जवान के साथ सहायक उपनिरीक्षक सनम सिंह के नेतृत्व मे ग्राम सभा मटियानी के ग्राम नेकला के लिए रवाना हुईl भारी बारिश के कारण रोड कई जगह अवरुद्ध होने के कारण जिला प्रशासन और SDRF टीम व वाहिनी मुख्यालय से कोई team नहीं पहुंच पा रही थी इसलिए BOP मे उपलब्ध बल को हो तुरंत भेजा गया l सीमा चौकी से घटनास्थल की दूरी लगभग 8 किलोमीटर होने के कारण पार्टी घटनास्थल पर 10.00 बजे पहुंची पार्टी के पहुंचने के उपरांत तुरंत पार्टी ने देखा कि गांव में लगभग 10 या 12 मकान क्षतिग्रस्त हुए है और वहां पर राज्य आपदा नियंत्रण बल पहुंची थी, जिसके साथ हमारी पार्टी ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया काफी मशक्कत व लम्बी खोजबीन के बाद मलबा मे फंसे लोगो को ढूढ़कर निकला गया जिसमें एक मृत महिला और एक मृत पुरुष को मलबे से बाहर निकाला गया और एक व्यक्ति जो जीवित था लेकिन घायल हो गया था, उसको चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा गया।
- प्रेमा देवी पति शोभन सिंह उम्र 42 वर्ष लगभग गांव नेकला ग्राम सभा मटियानी उपचार केंद्र भेजा गया।
🤱मृतक शांति देवी पति मानसिंह उम्र 60 वर्ष लगभग गांव नेकला ग्राम सभा मटियानी ।🙁मृतक जगदीश सिंह पिता मदर मदन सिंह उम्र 16 वर्ष गांव नेकला ग्राम सभा मटियानी ।
राहत कार्य के ….
दौरान कार्मिको ने अपनी जान की परवाह किये बिना दबे हुए व्यक्तियों को निकालने मे पूरी लगन व मेहनत से कार्य किया जो सराहनीय है। जो पांच बटालियन एसएसबी के जवानों ने किया है।