ज्योलीकोट: (नैनीताल) नैनीताल के रामगढ़ झूतिया निवासी आचार्य कृष्णानंद जोशी पिछले पांच दशक में उत्तराखंड यूपी, सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में 907 कथाएं बतौर मुख्य व्यास श्रीमद् भागवत,देवी भागवत, पुराण और राम कथाओ में प्रवचन कर चुके है। श्री जोशी ने बताया कि उनके परिवार पीढ़ियों से परम्परागत इस कार्य से जुड़े हुए है, और पांच दशक से धार्मिक प्रवचनों से सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के कार्य में जुटे है। कृष्णानंद जोशी का कहना है कि धर्म की राह आसान है लेकिन भौतिकता की चमक में आज हम इस ओर झांकना भी पसंद नहीं कर रहे है और परिणाम में समाज अपनी राह भटक रहा है जिससे परिवार देश समाज सभी में विकृति पैदा हो रही है।