ज्योलीकोट [नैनीताल ]लगातार हो रही वर्षा ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है नैनीताल तालाब से छोड़े जा रहे पानी से बालियानाला में पानी के तेज बहाव ने अपने दोनों छोर पर तेजी से कटान किया जा रहा है जिससे कि बलियानाले से सटे गांवों में दहशत बनी हुई है। ग्राम प्रधान हरगोबिंद रावत ने बताया कि बड़ी मात्रा में मलवा आने से बंद सरियाताल मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है, देर शाम हीरा बल्लभ भट्ट राइका में मुख्य भवन जिसमें सभी कक्षाएं और सभागार, वर्चुअल कक्षा कक्ष स्थित है उसका प्रवेश द्वार,सुरक्षा दीवार,सीढ़ी और खेल मैदान बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ने बताया कि अति वृष्टि से हुए नुकसान के कारण आगे कक्षाओं के संचालन में दिक्कत हो सकती है।